#IPL2022 #SureshRainaInCSK #CSK #DeepakChahar #IPLAuctionSureshRaina<br />IPL 2022 में अब सुरेश रैना की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी होती दिख रही है। इस सीजन में पूरे आईपीएल से बाहर होने के बाद दीपक चाहर के जगह रैना लेने की अफवाह है। रैना से CSK कथित तौर पर बातचीत कर रही हैं। लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।रैना को इस सीजन आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा।